


सड़कों पर वाहन चालक निर्धारित गति सीमा से ही वाहन चलायें, इसके लिए एनएच-39 ( रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ) पर भारी वाहन चालकों के वाहन पर में स्पीड लिमिट के स्टीकर लगार उन्हें जागरूक किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल खुद सड़को पर उतर कर वाहनों में स्टीकर लगाते देखे गये.
उन्होने वाहन चालकों को तेज रफ्तार से अपने वाहनों का परिचालन नहीं करने एवं सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. कहा कि किसी भी परिस्थिति में वहां तेज गति से परिचालित ना करें. डीटीओ श्री मंडल ने कहा कि सड़क दुर्घटनायें अधिकांशत: यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होती है.
उन्होने दुपहिया वालन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की. अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी सूरत में वाहन नहीं चलाने देने की अपील करते हुए कहा कि नाबालिगो को वाहन चलाने देना अभिभावकों की भूल है और इस पर कार्रवाई की जा सकती है. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो तनवीर समेंत जिला परिवहन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.
