लातेहार
डीटीओ ने बसों के परिचालन की जांच की, यातायात नियमों का पालन करने की दी हिदायत

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंंडल ने बुधवार को चंदवा थाना क्षेत्र में भारी वाहन एवं बस चालक द्वारा नियमविरुद्ध वाहन परिचालन करने वाले चालकों की जांच की गई. इस दौरान कुल 20 वाहनों की जांच की गयी. जिनमें से तीन वाहन चालको को नियम विरूद्ध वाहन परिचालन करते पाया गया. इनसे कुल 53500 रूपये बतौर जुर्माना राजस्व की वसूली गयी. डीटीओ श्री मंडल ने कहा कि किसी भी सूरत मे यातायात नियमों की अनदेखी बरदास्त नहीं की जायेगी.
उन्होने बस चालकों को अपने निर्धारित रूट से ही बसों का परिचालन कराने की हिदायत दी. इससे अलावा क्षमता से अधिक यात्रियों को नहीं ढोने एवं बसों की छत पर यात्रियों को नहीं बैठने देने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना प्रशासन की जिम्मेवारी है और इसमें आम लोगों को भी सहयोग करना चाहिए. डीटीओ ने जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की.
उन्होने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, अधिकतम गति सीमा का पालन करने एवं वाहन चलाते समय हेलमे व सीट बेल्ट का अवश्य उपयोग करने की बात की. श्री मंडल ने अपने नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल नहीं चलाने देने की अपील की. कहा कि पकड़े जाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर अहमद समेंत परिवहन विभाग के कई कर्मचारी मौजूद थे.



