लातेहार
सांसद के प्रयास से कल लातेहार में लगेगा नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर
Due to the efforts of the MP, a free mega health camp will be organized in Latehar tomorrow


उन्होने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में रांची के प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न रोगों की जांच और इलाज किया जाएगा. सेवाओं में सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, हृदय रोग, नस, दंत, त्वचा रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग की जांच एवं सलाह शामिल है. इसके अतिरिक्त बीपी, शुगर, खून की जांच एवं निशुल्क दवा वितरण की भी सुविधा रहेगी.
डा चंदन ने बताया कि यह शिविर आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह निशुल्क आयोजित किया गया है. इससे जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सकीय सेवाएं सुलभ हो सकेगी. डा चंदन ने अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग ले कर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील जिला वासियों से की है.