लातेहार
दुर्गा हमारी मां और शक्ति का रूप है: कीर्ति गौरव


शक्ति केवल शौर्य दिखाना नहीं है बल्कि अलग अलग दस रूप में दिखाना है, दुर्गा दसरूपा है. गौरव शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित आठ दिवसीय दुर्गावाहिनी की शौय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन संबोधित कर रही थी. उन्होने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास में महिलाओं का भी योगदान है. सारी पीड़ाओं को सहते हुए नारी शक्ति का प्रदर्शन करती है.
