cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

मुहर्रम में 13 फीट से उंच्‍ची नहीं बनेगीं ताजिया, नहीं बजेगें डीजे 

लातेहार। मुर्हरम पर्व को लेकर महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक महुआडांड़ थाना परिसर में आयोजित की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने सभी लाइसेंस व गैर लाइसेंसधारी अखाड़ों से रूट चार्ट के हिसाब से ही मुर्हरम का जुलूस निकालने की हिदायत दी. कहा कि जो रूट चार्ट बना हुआ है उसी के हिसाब से जुलूस को निकलेंगे. उन्‍होने जुलूस में डीजे का इस्तेमाल नहीं करने एवं 13 फीट से ऊंचा ताजिया नहीं बनाने की बात कही. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने कहा कि यहां हमेशा से शांति पूर्ण महौल में त्यौहार मनाया गया है. यह महुआडांड़ के लिए एक मिशाल है.  car nvcप्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रखंंड प्रमुख कंचन कुजूर के द्वारा भी त्यौहार को लेकर अपना विचार रखा गया.  थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आपके सहयोग के लिए तत्पर है. सर्किल इंस्पेक्टर पीर मोहम्मद ने कहा कि परंपरा के अनुसार ही मुहर्रम का त्यौहार को मनाए. मोहर्रम गम का त्यौहार है. किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न करता है. तो उसकी सूचना तत्काल दे. इससे पूर्व सदर इमरान अली व मोहर्रम कमेटी के जेनरल खलीफा तनवीर अहमद ने भी मुर्हरम के मौके पर प्रशासन के निर्देशो का पालन करने की अपील अखाड़ों से की. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर, पंचायत के मुखिया रेणू तिग्गा, उषा खलखो, रोशनी कुजुर मोहर्रम कमिटि के नायब जेनरल खलीफा शमशाद अंसारी,मो खाजोमुद्दीन, मो नेजामउद्दीन, भुनेश्वर सिंह, संजय जायसवाल, इस्तियाक अहमद, नुरुल हसन, बिहारी जायसवाल, वकील अहमद, जावेद अख्तर, राम जायसवाल, राजेश दास, अब्दुल मतीन व बसारत अली समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button