लातेहार
अभियान के दौरान शनिवार को 110 चालकों का काटा गया ऑनलाइन चालान

लातेहार। पिछले तीन नवंबर से पूरे झारखंड में रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है. यह अभियान आगामी नौ नवंबर तक चलाया जायेगा. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व में लातेहार जिले में भी यह अभियान चलाया जा रहा है. डीटीओ श्री मंडल ने बताया कि झारखंड रकार के सड़क सुरक्षा एवं परिवहन विभाग के निर्देश पर ओवर स्पीडिंग जागरूकता सप्ताह के छठ्ठे दिन शनिवार को लातेहार जिले में “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत विशेष रूप से दुपहिया वाहन जांच की गयी. समाहरणालय के पास वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया.
शनिवार को कुल 110 वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा गया. जांच के दौरान वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने, ट्रैफिक संकेतों पर रुकने, तथा जंक्शन पर सतर्कता बरतने की अपील की गई. डीटीओ ने बताया कि ओवर स्पीडिंग से जंक्शन पर रुकने का समय नहीं मिलता और हादसे होने की संभावना अधिक होती है.
नियंत्रित गति से वाहन चलाने से सड़क पार करने वालों व अन्य दिशाओं से आने वाले वाहनों की सुरक्षा बनी रहती है. अभियान के दौरान हन चालकों के बीच पंपलेट बांटे गये और सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गयी. डीटीओ के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा टीम के सदस्यों एवं पुलिस बल के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया गया. 



