लातेहार
बनवारी साहू महाविद्यालय में मनाया गया पृथ्वी दिवस, जागरूकता रैली निकाली गयी


लातेहार। शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस मनाया गया. मौके पर प्राचार्य प्रो पीके तिवारी और सचिव अंजू गुप्ता ने पौधारोपण किया गया. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोषक क्षेत्र बानपुर इलाके में जागरूकता रैली निकाली गयी. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की गयी. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.

पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में अन्य सभी कार्य करने के लिए लोगों को जागरूक करना विश्व पृथ्वी दिवस का उदेश्य है. मौके पर एनएसएस के आयुष चौधरी समेंत कई स्वयंसेवक मौजूद थे.