


उन्होंने गांजा, अफीम, हिरोइन, कोकीन के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया. विकास कुमार ने इन चीजों से हर हाल में बचने की सलाह दी. इन मादक पदार्थों के जद में आने से खुद के जीवन के साथ साथ पूरे परिवार की बर्बादी की वजह बनने से बचने की सलाह दी. मादक पदार्थों के कारोबार व सेवन को ले कर कानून में वर्णित प्रावधानों की भी जानकारी दी गयी.
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन की शुरुआत तो दोस्त यार से प्रेरित हो कर करना आसान है, परन्तु एक बार जो इसका आदी हो गया उसके लिए इन चीजों से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है. जिससे परिवार टूटने के साथ साथ आर्थिक नुकसान की भरपाई मुश्किल हो जाती है.