
लातेहार। एकल अभियान का पलामू प्रमंडल पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के कार्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक लातेहार के होटल ब्लिस में आयोजित की गयी. इसमें के लातेहार, गढ़वा व मेदिनीनगर अंचल केपूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में एकल अभियान के संस्थापक सदस्य एवं केंद्रीय सेवा प्रमुख श्याम जी गुप्त बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एकल अभियान केवल शिक्षा का ही नहीं, बल्कि गांवों के समग्र विकास का माध्यम है. इस बैठक का उदेश्य समर्पित कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना, उन्हें नई दिशा देना और राष्ट्र के नवनिर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है.
उन्होंने आगे कहा कि एकल विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा, योग, आत्मनिर्भरता, अध्यात्म, परंपरागत ज्ञान, शिष्टाचार एवं नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है. यह अभियान गांवों में समर्पित भाव से कार्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है. श्री गुप्त ने कहा कि एकल अभियान आज शिक्षा के साथ संस्कृति, सेवा और संस्कार का प्रतीक बन चुका है.
अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए एकल अभियान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.आज जब शहरों में सुविधाएं उपलब्ध हैं, तब गांवों को आत्मनिर्भर और संस्कारित बनाने के लिए यह एकल अभियान एक दीपक की तरह काम कर रहा है. इससे पहले लातेहार अंचल अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने अतिथियो का स्वागत किया. बैठक में एकल अभियान के केंद्रीय अधिकारी जानकी नंदन दास, अधिवक्ता राजू रंजन पांडेय, मोहन राम, रमेश गुप्ता, गणेश प्रसाद एवंसहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
।



