लातेहार
शुभम संवाद के खबर का असर,नासिर खान को मिला दिव्यांगता पेंशन


लातेहार। पिछले 22 फरवरी को शुभम संवाद ने एक खबर प्रसारित की थी. खबर में बताया गया था कि नगर पंचायत क्षेत्र के डुरूआ ग्राम निवासी नासिर खान को पिछले पांच माह से दिव्यांगता पेंशन नहीं मिल रहा है. नासिर खान लकवाग्रस्त हैं. उनका मुंह, हाथ व पैर लकवाग्रस्त है.

