महुआडांड़ (लातेहार)। अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में अनुमंडल वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं द्वारा प्रस्तुत सामुदायिक वन पट्टा से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई. समीक्षा के दौरान कुल आठ वन पट्टा प्रस्तावों में त्रुटियां पाए जाने पर उन्हें सुधार हेतु संबंधित ग्राम सभाओं को वापस भेज दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी श्री दुबे ने ग्राम सभाओं को निर्देश दिया कि वे आवश्यक अभिलेखों और सीमांकन से संबंधित दस्तावेजों को सही कर पुनः समिति के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ मिल सके. बैठक में प्रभारी सीआई रघुवीर गंझू, वनपाल कुंवर गंझू, फादर जॉर्ज मौनोपोली समेत समिति के अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.