लातेहार। जिले में एक सड़क दुर्घटना में साइकल सवार एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (22) बालूमाथ-चतरा मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम की है. यहां एक अज्ञात वाहन के धक्के से एक साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार महादेव गंझु (60), पिता स्व हुका गंझु, चुम्बा, ( बारियातू) के गोनिया बाजार से वापस अपने घर साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान एनएच 22 पए डाकबंधी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद बारियातु पुलिस की मदद से घायल महादेव गंझु को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉ सुरेंद्र कुमार द्वारा जांच के बाद महादेव गंझु को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद बारियातू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.