SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

एक साल से बिजली आपूर्ति ठप, दोनों ट्रांसफार्मर खराब

महुआडांड़(लातेहार)।  प्रखंड क्षेत्र के गढ़बूढ़नी पंचायत के ग्राम बराही में पिछले एक साल से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. गांव में लगे दोनों ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली सप्लाई बाधित है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सहित बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर नये ट्रांसफार्मर लगाने और बिजली तार वायरिंग की मरम्मत की मांग की है.

विज्ञापन

इस संबंध में प्रिया देवी,बंसती देवी,कजर मुण्डा,सुरेंद्र मुण्डा,जेरोम बरवा,बिमल पन्ना,रंजू केरकट्टा, कुलदीप, बेक,सरिता कुजूर, मनवेल टोप्पो,सहित दर्जनो महिला-पुरुष ने बताया की बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढाई बाधित होने के साथ-साथ कृषि कार्य में बहुत दिक्कत होती है.

विज्ञापन

वही बिजली नहीं रहने से रात में सांप और जहरीले जीव से जान का खतरा हमेशा बना रहता है. महुआडांड़ बिजली के सब स्टेशन में बिजली की समस्या को लेकर आवेदन देकर जल्द से जल्द नये ट्रांसफार्मर और बिजली तार वायरिंग की मरम्मत की मांग गांव वाले ने की.  ग्रामीणों ने कहा की अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं होती है तो बाध्य होकर आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरने के लिए तैयार है.

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button