
लातेहार। रविवार की सुबह जब लोगों को यह पता चला कि शहर मे एक हाथी घुस गया है तो दहशत में आ गये. सुबह तकरीबन चार बजे हाथी को सदर अस्पताल के सामने सब्जी मार्केट में बैठा पाया गया. इसके बाद वह स्टेडियम रोड चला गया. वहां उच्च विद्यालय का गेट तोड़ दिया. इसके बाद हाथी को पुराना पुलिस लाइन पास शिव मंदिर के पास देखा गया. यहां हाथी ने बिगनी कुंवर के घर के बांउड्री को तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने से वहां से खदेड़ा. इसके बाद हाथी बीएसएनएल आफिस के पास से औरंगा नदी पहुंंचा. लोगों के वहां से खदेड़ने के बाद हाथी औरंगा नदी पार कर जवाहर नवोदय विद्यालय रोड चला गया.

वहां से नया पुलिस लाइन के पीछे से रेलवे स्टेशन रोड में डालडा फैक्ट्री के पास पहुंचा. यहां प्रदीप यादव के घर का गेट तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर गया. इसके बाद घर के पीछे बाउंड्री तोड़ कर सतेंद्र यादव के घर पहुंचा. अचानक घर में हाथी देख कर घर की एक महिला बेहाश हो गयी. लेकिन हाथी ने उसे क्षति नहीं पहुंचाया और घर से निकल गया. घर के बाहर की खिड़की तोड़ कर घर के अंदर रखे चावल की बोरी को अपने सूढ़ से निकाल लिया और उसे चट कर गया. इसके बाद हाथी डुरूआ बस्ती की ओर चला गया.
तब तक पूरे शहर में हाथी की खबर आग की तरह फैल गयी. डुरूआ बस्ती में हजारों की संख्या में लोग हाथी को देखने और खदेड़ने पहुंच गये. इसके बाद हाथी डुरूआ बाजार स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच गया. हाथी यहां रेलवे ट्रैक मे कई घंटों तक रहा. स्थानीय लोग उसे खदेड़ते हुए सरयु रोड ले गये. इसके बाद हाथी जंगल में चला गया. इससे पहले शनिवार की शाम हाथी को सबानो रोड में देखा गया था. हाथी ने इचाक पंचायत के उपर लोटो ग्राम में फिलिप कुजूर के घर को हाथी ने तोड़ दिया.





