बालुमाथ
झुंड से बिछड़े हाथी लगाया बालूमाथ शहर का चक्कर, डर के साये में रहे लोग


कमरूल आरफी.
बालूमाथ (लातेहार)। शुक्रवार की शाम तकरीबन दो घंटे बालूमाथ शहर झुण्ड से बिछड़े जंगली हाथी के कब्जे में रहा. पूरा शहर पर देखते ही देखते सन्नाटा छा गया. झुंंड से बिछड़े जंगली हाथी ने चेताग के रास्ते बालूमाथ शहरी क्षेत्र में प्रवेश किया. अचानक जंगली हाथी के शहर में आ जाने से लोग भयभीत हो गए. धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे. लोग सुरक्षित ठिकानों के तरफ दौड़े. वहीं बड़े संख्या में लोग हाथी के पीछे पीछे चलने लगे.

जंगली हाथी के पीछे चलने वाले अधिकतर लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. कुछ लोग आवाज कर, सीटी बजाकर तथा लाइट फोकस कर हाथी को शहर से निकालने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लोग पटाखे की आवाज कर हाथी को भगाने की कोशिश में लगे रहे. जंगली हाथी चेताग के रास्ते गोबिंद नगर, नूर मोहल्ला, चांदनी चौक, जामा मस्जिद होते हुए बाजारटांड़ के रास्ते ग़ालिब कॉलोनी, जिला परिषद बस स्टैंड के पीछे से दुर्गा मंडप होते एनएच 22 रांची चतरा मार्ग, छठ तालाब, भामाशाह चौक, टमटम टोला, पेट्रोल पंप के पास पहुंचा.




