लातेहार
स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता: उपायुक्त
उपायुक्त ने जेएसएलपीएस की योजनाओं की समीक्षा की

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों के गठन, आजीविका संवर्धन, वित्तीय समावेशन, बैंक लिंकेज, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार सृजन से संबंधित कार्यों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई.
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कई बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए तथा अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जाए.

उपायुक्त ने बैंक लिंकेज में तेजी लाने, पात्र समूहों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने तथा आजीविका गतिविधियों से अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण एवं रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से उतारने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस संतोष कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, आजीविका समन्वयक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे.




