alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

लिया जायेगा एकलव्‍य व आश्रम आवासीय विद्यालयों में नामांकन, जानें क्‍या है प्रक्रिया

आईटीडीए निदेशक ने बैठक कर दिया दिशा निर्देश

लातेहार। समेकित जनजाति विकास अभिकरण परियोजना प्रवीन कुमार गगराई की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय व  आश्रम विद्यालय एवं अन्य आवासीय उच्च विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 06, 07 एवं 08 में नामांकन लिया जायेगा.

विज्ञापन

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू समेंत जिले के सभी प्रखंंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंंडकल्याण पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में श्री गगराई ने आवेदन करने वाले छात्रों की उम्र सीमा का ध्यान रखते हुए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया.

विज्ञापन

उन्‍होने बताया कि पलामू प्रमंंडल के पिछड़ी जाति के छात्रों (बालक के लिए) विद्यालय संचालित नहीं है, इसलिए प्रवेश परीक्षा हेतु केवल अनुसूचित जाति (बालक/बालिका) / अनुसूचित जनजाति (बालक/बालिका) एवं पिछड़ी जाति के बालिका हेतु ही आवेदन प्राप्त करना है. किसी भी परिस्थिति में पिछड़ी जाति के बालक का आवेदन प्राप्त नहीं करना है. उक्त प्रावधानो का अनुपालन करने का निर्देश सभी प्रखंंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया गया.

विज्ञापन

1. आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि – 10 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक
2. आवेदन करने वाले छात्रों की उम्र सीमा-
कक्षा 06 की अधिकतम उम्र सीमा 12 वर्ष
कक्षा 07 की अधिकतम उम्र सीमा 13 वर्ष
कक्षा 08 की अधिकतम उम्र सीमा 14 वर्ष
3. आवेदन प्रपत्र जमा करते समय संलग्न कागजात – जन्म प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
4. प्रवेश परीक्षा की तिथि – 09 मार्च 2025
5. प्रवेश परीक्षा फल का प्रकाशन की तिथि – 23 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक (उप निदेशक कल्याण, पलामू प्रमण्डल, मेदिनीनगर द्वारा प्रकाशित किया जायेगा।)
6. छात्र-छात्राओं के काउंसलिंग की तिथि – 01 अप्रैल 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक
7. नामांकन लेने की तिथि – 10 अप्रैल 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक।

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button