लातेहार
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो: उपायुक्त


इस बैठक का उद्देश्य आगामी निर्वाचन की दृष्टि से मतदान केन्द्रों का युक्तिरकण सुनिश्चित करना था. बैठक में विस्तृत विचार–विमर्श के उपरांत चार सौ से कम मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों को आवश्यकतानुसार अन्य मतदान केन्द्रों में मर्ज करने, दूरी के दृष्टिगत संबंधित मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन करने एवं 12 सौ से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का युक्तिरण करने के संबंध में निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि मतदाताओं को सुविधा और निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके, इसके लिए यह निर्णय लिया जा रहा है. बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से निर्णय लिए गए.
उपायुक्त ने कहा कि निवार्चन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन आवश्यक है. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे मतदान केन्द्रों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, झामुमो मोती नाथ शाहदेव, भाजपा जिला महामंत्री अमलेश सिंह, झामुमो जिला प्रवक्ता सुशील यादव, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव, भाजपा नेता अनिल सिंह, बसता जिला अध्यक्ष मुंगेश्वर राम, रशीद मियां, उपेंद्र शर्मा, बबलू गिरी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.