लातेहार
नेतरहाट में भी तीसरी आंख नहीं छोड़ेगी आपका पीछा
यातयात नियमों का उल्लंघन किया तो कटेगा ऑनलाइन चालान

लातेहार। छोटानागपुर की रानी एवं झारखंड की पहाड़ी नगरी नेतरहाट में भी अब आप तीसरी आंख की नजर में रहेगें. यहां भी प्रशासन की तीसरी आंख आपका पीछा नहीं छोड़ेगी. अगर आपने बिना हेलमेट बाइक चलायी या फिर ट्रीपल राइडिंग किया तो आपका ऑन लाइन चालान कट सकता है. जिले में दुर्घटनाओं में रोकने के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग, लातेहार के द्वारा नेतरहाट के तकरीबन सभी चौक- चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है.







