


लातेहार। संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में आठ अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा फादर एमके जोश ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्होने कहा कि वक्त का हर एक क्षण और रक्त का हर एक कण मूल्यवान होता है. उन्होने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, रक्तदान कर रही संग्रह किया जा सकता है. मानव हित में रक्तदान करना अनिवार्य है. यह शिविर महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस, नेशनल सर्विस स्कीम (राष्ट्रीय सेवा योजना), कार्मेल हॉस्पिटल, सदर अस्पताल लातेहार व महुआडांड़ तथा जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने फीता काट कर किया. रक्तदान शिविर की सफलता के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. इसमें सदर अस्पताल लातेहार के अनुभवी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा कार्मेल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. जोशिया और लैब टेक्नीशियन सिस्टर एलिन शामिल थे. शिविर में रक्त संग्रहब्लड बैंक लातेहार के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार व राजदेव ने किया.
महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉ. फादर लियो और सहायक प्रोफ़ेसर शेफाली प्रकाश ने सबसे पहले रक्तदान कर छात्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. कुल 33 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर यूथ रेड क्रॉस की कॉ-आर्डिनेटर शालिनी बारा, सहायक प्राध्यापक अंशु अंकिता और मनीषा बाखला,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर व विभागाध्यक्ष सिस्टर चंद्रोदय, डॉ. फादर राजीप तिर्की, अरुणा कुजूर, एनएसएस के कॉ-आर्डिनेटर मैक्सेंटियस कुजूर तथा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर व विभागाध्यक्ष शेफाली प्रकाश और अविनाश यादव मौजूद थे.