
लातेहार! बुधवार को सदर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के रेल पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी कुमार गौरव, एसडीपीओ सदर अरविंद कुमार, एसडीएम अजय कुमार रजक व लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने भाग लिया.
Advertisement
रेल पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने लातेहार पुलिस की सराहना की और कहा कि यहां पुलिस के बेहतर कार्य किया जा रहा है. इस शिविर का उद्देश्य शिकायतों का समाधान करना है. उन्होने बताया कि जन शिकायत समाधान अधिकांश मामले जमीन विवाद से आ रहे हैं. लोगों को प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी नहीं रहती है.
Advertisement
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है. एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. जो लोग लोग शिकायत लिखकर नहीं ला पाये है वे वहां अपनी शिकायत लिखवा सकते हैं.
Advertisement
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान करना है. ग्रामीणों की शिकायत का त्वरित निष्पादन करना है. कहा कि प्राप्त आवदेनों का समाधान 15 दिनों में कर देना है. इसके लिए सभी पदाधिकारी सजगता से कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आवेदन के आलोक में प्राप्ती रसीद दिया जा रहा है. ताकि ग्रामीण अपनी शिकायतों को अद्यत्तन स्थिति जान सकें. बालूमाथ, लातेहार, बरवाडीह व महुआडांड़ थाना क्षेत्रों के कैम्प लगाया गया है. लातेहार थाना क्षेत्र में 48 मामला दर्ज किये गये इनमें से 11 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पदन कर दिया गया.
