लातेहार
चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर शोक प्रकट किया
लातेहार। कांग्रेस के लातेहार जिला कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद चन्द्रशेखर दुबे ऊर्फ ददई दुबे के असमायिक निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होने कहा कि दिवगंत ददई दुबे मजदूर, गरीब व शोषितों के मसीहा तथा हम सबके अभिभावक थे. उनके निधन पर कांग्रेस को एक अपूरणीय क्षति हुई है. उनका निधन अपूर्णीय क्षति है उनकी आवाज को शेर की दहाड़ कहा जाता रहा है. उन्होने जन समस्याओं के लिए सड़क से संसद तक आवाज उठायी है. उन्हें सेवा ,समर्पण और जन भागीदारी के लिए जाना जाता था. उनके निधन पर कांग्रेसी समाज में शोक की लहर है. उन्होन दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
