


वाहन मालिकों का कहना है कि यदि संबंधित लोगों के बैंक खातों की जांच कराई जाए तो पूरा मामला उजागर हो सकता है. आरोप है कि ये लोग स्वयं को फाइनेंस कंपनी से जुड़ा हुआ बताकर वाहन मालिकों को डराने धमकाने का प्रयास करते हैं. भुगतान नहीं करने की स्थिति में वाहन जब्त करने की धमकी भी देते हैं.
पीड़ितों के अनुसार यह अवैध वसूली लंबे समय से लगातार की जा रही है. जिससे क्षेत्र के वाहन मालिकों में भय का माहौल बना हुआ है. पीड़ित वाहन मालिकों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.