लातेहार
नि:शुल्क शिविर में 410 ग्रामीणों के आंखों की जांच की गयी
शिविर में न केवल आवश्यक नेत्र जांच सेवाएं प्रदान की जा रही है वरन विशेषज्ञों के जांच के आधार पर जिन व्यक्तियों को चश्मा की आवश्यकता पाई जा रही है उन्हे शीघ्र ही चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पहले उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता कह चुके हैं कि प्रशासन का प्रयास है कि लोग अपने नेत्रों का ठीक प्रकार से रख-रखाव करें और यदि उन्हें आंखों या दृष्टि से संबंधित कोई समस्या है तो वे समय रहते इनकी जांच करवाएं. नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है.
इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इन कैंप को लगाने का उद्देश्य है कि जिला में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें आंखो की देखभाल के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने कहा कि आंखों के साथ-साथ हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं और आजकल खानपान भी बदल गया है.
ऐसे में जरूरी है कि हम समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवाते रहें, ताकि किसी भी तरह की लाइलाज बीमारी का समय रहते इलाज हो सके. भविष्य में भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा.