लातेहार
मोतियाबिंद आपरेशन के लिए मरीजों के आंखों की जांच की गयी


लातेहार। जिला अंधापन नियंत्रण समिति, लातेहार एवं जीवन ज्योति ट्रस्ट, रांची के संयुक्त तत्वावधान में लातेहार के मननचोटाग स्थित आदिम जनजातीय अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन सह लैंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया. मौके पर डा संजना ने मोतियाबिंद रोगियों के आंखों की जांच की. कुल 50 रोगियों के आंखों की जांच की गयी.
