लातेहार
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में योगदान देने के लिए आवेदन दिया

लातेहार। राष्ट्रीय सेवा योजना बनवारी साहू महाविद्यालय, लातेहार के तत्वाधान में सत्र 2025/26 के लिए नए स्वयंसेवकों के रूप में आवेदन लिया जा रहा हैं सोमवार को 20 छात्राओं ने अपना योगदान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य हेतु फॉर्म भरकर माय भारत पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
उन्होंने देश और समाज के सेवा हेतु अपना संकल्प को दोहराया. इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने नए स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार द्वारा संचालित एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास के कार्यों में शामिल करना है.यह कार्यक्रम छात्रों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित करता है.
राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्य युवाओं को सामाजिक सेवा के कार्यों में शामिल करना और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने के लिए प्रेरित करना है. सामुदायिक विकास के कार्यों में युवाओं को शामिल करना, युवाओं के व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना और उन्हें नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और समस्या समाधान कौशल जैसे गुणों को विकसित करने में मदद करना है.



