लातेहार
जानिये, पहले दिन कितने वाहन चालकों का कटा ऑनलाइन चालान


लातेहार। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मानव हानि को कम के लिए आज 24 अक्टूबर से बिना हेलमेट वाहन चलाने चालकों का सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटना शुरू किया गया है. जिले में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर इस प्रावधान को सड़क दुर्घटना और सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति को कम करने के लिए लागू किया गया है. पहले दिन एक लाख 14 हजार रूपये का कुल 114 बाइक चालकों का ऑनलाइन चालान काटा गया. इसकी जानकारी सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो तनवीर ने दी. जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होने वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग वाहन चलाते समय अवश्य करने की अपील की.
