आज की खबरें आज ही, अपने आसपास की खबरें हमें दें। संपर्क करें 9471504230 // 9334804555
बालूमाथ (लातेहार): बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित ग़ालिब कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह बिजली के जंक्शन बॉक्स में अचानक आग लग जाने सेअफरा-तफरी मच गई. ग़ालिब कॉलोनी में यह एक महीने में दूसरी तथा कुल तीसरी बार घटना हुई है. घटना के समय कॉलोनी में कई बच्चे खेल रहे थे. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक जंक्शन बॉक्स पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की गुणवत्ता पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. जब से कॉलोनी में केबल बिछाने और जंक्शन बॉक्स लगाने का कार्य हुआ है, तब से आए दिन कहीं न कहीं आग लगने या शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही हैं. लोगों का कहना है, कि ठेकेदार द्वारा घटिया और मानकविहीन सामग्री का प्रयोग किया गया है. जिसके कारण बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने विभाग से मामले की जांच कर जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.