लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली इनपुट पर लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि 21 अक्टूबर को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि संगठित अपराध गिरोह का सरगना राहुल सिंह (ग्राम चेटर) के कुछ गुर्गे हथियार के साथ चंदवा के परसही डगडगी पुल, पास बैठकर टोरी स्टेशन पर रंजीत गुप्ता का चल रहे कोयला लोडिंग के कार्य में लगे लोगों पर रंगदारी वसूलने के लिए गोली चलाने वाले हैं. उक्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल के द्वारा ग्राम परसही, डगडगी पुल के पास छापामारी की. इस छापामारी में अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिन्दा गोली के साथ पांच अपराधियों को पकड़ा गया.

