लातेहार
पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न


लातेहार। एकल अभियान, अंचल लातेहार का संच बरियातू एवं मुरपा के आचार्यों का पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग 21 मार्च को संपन्न हो गया है. बैठक मे गत माह के कार्यों की समीक्षा की गयी और पंचमुखी शिक्षा पर आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गयी.
