लातेहार
यूपी के पांच गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, गये जेल

लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर लातेहार पुलिस ने नशा के व्यापारियों को धर दबोचने में सफलता पायी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ पांच गांजा तस्करों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शनिवार को रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-75 पर ब्राह्मणी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
जांच के क्रम में दो वाहनों को रोका गया. इनमें से एक इनोवा कार (ओडी- 02 बीडी 4786) से तीन बोरे में करीब 90 किलो और एक अर्टिगा कार (यूपी 32 टीक्यू 2705) से दो बोरे में करीब 60 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. इनमें अभिराज सिंह, आर्यन सिंह (रायबरेली), निशांत उपाध्याय, प्रमोद कुमार (बस्ती) और प्रदीप कुमार गौतम (लखनऊ) शामिल हैं. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.




