


इसी बीच बचरा के समीप असंतुलित होकर गिरने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां. जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार द्वारा घायलों का इलाज किया गया. आशीष कुमार सिन्हा की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना बारियातू थाना क्षेत्र के ही लोदमदाग ग्राम के समीप घटी. मंगलदेव उराव (24) व उसके पिता जयराम राम ( 45) दोनों एक मोटरसाइकिल में सवार होकर बरियातू पिकनिक मनाने के लिए कुछ सामान खरीदने आए थे.
वापस लौटने के दौरान असंतुलित होकर मोटरसाइकिल से गिर गए. जिसमें दोनो घायल हो गये. परिजनों द्वारा दोनों घायलों को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज की गई. तीसरी घटना बालूमाथ-हेरहंज पथ पर घटी. जहां रंजन कुमार यादव (22) पिता प्रभु यादव, ग्राम हेरहंज, पिकनिक मनाकर अपने घर जाने के दौरान घर के समीप असंतुलित होकर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा घायल अवस्था में रंजन कुमार यादव को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.