लातेहार
सीएमपीडीआई के वाहनों में आगजनी करने वाले माओवादियों के चार मददगार अरेस्ट


ASHISH TAGORE
बालुमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि माओवादी मनोहर गंझू के दस्ता के द्वारा प्रति बोरिंग दो लाख रूपये बतौर लेवी की मांग कंपनी से की गयी थी. कंपनी ने उन्हें लेवी नहीं दी तो यह कार्रवाई की गयी. उन्होने बताया कि गिरफ्तार लोग मुरपा, महुआटांड़ व अन्य क्षेत्रों में रह कर पुलिस के आवागमन एवं अन्य गतिविधियों पर नजर रख कर उन्हें इसकी सूचना दे रहे थे. घटना से पहले और बाद में उक्त लोग माओवादियों को खिलाने एवं रास्ता बताने में भी मदद किया था. ये लोग स्थानीय ठेकेदार, बीड़ी पत्ता व्यवसाय व अन्य विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूल कर माओवादियों को देते थे. आठ मई को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालुमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया था. छापामारी टीम ने छापामारी कर उक्त चार लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास इस घटना में लूटी गयी मोबाइल बरामद किये गये हैं.