lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्‍व में निकला फ्लैग मार्च

महुआडांड़ (लातेहार)। दुर्गा पूजा में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीएम बिपिन कुमार दुबे व  डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व फ्लैग मार्च निकाला गया.  यह मार्च थाना परिसर से  शुरू हुआ और ,शहीद चौक, शास्त्री चौक, गांधी चौक, डीपाटोली, रामपूर, बिरसा चौक, समेत कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस बल और विशेष सुरक्षा दस्तों ने हिस्सा लिया.

फ्लैग मार्च का उद्देश्य केवल सुरक्षा का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि इसके माध्यम से प्रशासन ने समाज को एकता, भाईचारे और धार्मिक सहिष्णुता का मजबूत संदेश देने की कोशिश की. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा प्रेम, शक्ति और संस्कृति का पर्व है, जो सभी धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द बढ़ाने का अवसर भी लेकर आता है. प्रशासन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने या सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान लोगों से भी अपील की गई कि वे शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें और त्योहार को एकजुट होकर मनाएं. सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और कंट्रोल रूम को एक्टिव मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.  मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि इन्द्रदेव राजवार, रानू खान सहित कई अन्य पुलिस कमी उपस्थित थे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button