लातेहार
मुहर्रम को ले कर जिले में निकाली गयी फ्लेग मार्च


लातेहार। मुहर्रम पर्व को ले कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को फ्लेग मार्च का आयोजन किया गया. लातेहार जिला मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकार अजय कुमार रजक व एसडीपीओ अरविंद कुमार के संयुक्त तत्वावधान में फ्लेग मार्च का आयोजन किया गया. फ्लेग मार्च थाना परिसर से शुरू हुई और समाहरणालय जा कर संपन्न हुई. इस दौरान एसडीओ श्री रजक और श्री कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मुर्हरम का पर्व मनाने की अपील की.
उन्होने किसी भी भ्रामक खबर या अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी अप्रिय स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना और प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करने की बात कही. आगे कहा कि सोशल मीडिया पर साइबर सेल के द्वारा कड़ी नजर रखी जायेगी. मौके पर अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो समेंत पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी व पुलिस के जवान शामिल थे.



