लातेहार। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राष्ट्र भर में चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मंगलवार को शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह के द्वारा प्रदत्त इलेक्ट्रिक ट्राइसाकिलों का वितरण पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं लातेहार विधायक प्रकाश राम के द्वारा वितरण किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने की. सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) डॉ चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व ट्राइसाइकिलों का वितरण किया गया. डा चंदन ने बताया कि कार्यक्रम में चार दिव्यांगजनो को इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल दिया गया. ट्राईसाईकिल मिलने पर दिव्यांगजनों ने सांसद कालीचरण सिंह को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया.