लातेहार
पूर्व पीसीसीएफ मिश्र ने वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार को पुस्तक भेंट किया

लातेहार। पर्यावरणविद पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं अध्यक्ष झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अजय कुमार मिश्र (भावसे) एवं चक्रीय विकास, प्रकृति विश्वविद्यालय तोलरा रेहला के प्रोफेसर डॉ अरुण विद्यार्थी ने वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार से मुलाकात की. उन्होने प्रो डॉ अरुण विद्यार्थी द्वारा लिखित कोविड 19 महामारी स्मारिका 2020-21 पुस्तक श्री कुमार को भेंट किया. श्री मिश्र ने बताया कि वे चक्रीय विकास डॉ विद्यार्थी द्वारा किए जा रहे चक्रीय विकास कार्यक्रम के तहत बरवाडीह प्रखंड के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं और इस दौरान पौधों का वितरण किया जाएगा.






