SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

वज्रपात की चपेट मे आने से राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष की मौत

लातेहार। शनिवार की दोपहर अचानक हुई वज्रपात की चपेट में आने से महुआडांड़ के रामपुर ग्राम निवासी रामनाथ यादव की मौत हो गयी. रामनाथ यादव महुआडांड़ के पूर्व राजद प्रखंड अध्‍यक्ष थे. इस व्रजपात में रामनाथ यादव की पत्नी शोभा देवी और एक 12 वर्षीय युवक मनोज असुर पिता गुनी असुर भी घायल हो गये हैं.  रामनाथ यादव एक मवेशी पालक भी थे. दुध का उत्पादन करते थे. बताया जाता है कि शनिवार को उनके यहां काम करने वाला युवक मनोज असुर मवेशियों को चराने के लिए महादेव आम पेड़ की ओर गया हुआ था. सुबह से मौसम खुला हुआ था और आसमान साफ था. लेकिन दोपहर में अचानक मौसम बदल गया. बारिश के असार देख कर रामनाथ यादव और उनकी पत्नी शोभा देवी मवेशियों को देखने गये थे. तभी अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए तीनों एक सागवान के पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात हुई. तीनो इसकी चपेट में आ गये. आस पास के ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे.  तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जांच के उपरांत डॉ अमित खलखो द्वारा रामनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया गया. पत्नी और युवक का इलाज चल रहा है. चिकित्‍सक के द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिवार के लोग रामनाथ यादव के शव को स्वास्थ्य केंद्र से घर ले गये और एक गोबर के गड्ढे में घंटों तक रखा. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ संतोष कुमार बैठा, जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया,हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधी इस्तखार अहमद, भानू प्रसाद, अजय प्रसाद,  रामनरेश ठाकुर, अजित पाल कुजूर व रानू खान समेत कई लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिवार वालों को सांत्‍वना दिया.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button