लातेहार। मंगलवार की शाम हुई वज्रपात में चार लोग एमएमघायल हो गये. घटना के चंदवा प्रखंड के डंडिया पंचायत के बनहरदी गांव की है. Advertisement
यहां मंंगलवार की शाम हुइर् वज्रपात में रजनी कुमार (16), मनीषा कुमारी (19), उपेंद्र गंझू (28) और सीता कुमारी (17) घायल हो गये. उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल, लातेहार लाया गया है. बताया जाता है कि सभी खेतों में काम रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हो गयी और ये सभी वज्रपात की चपेट में आ गये. बता दें कि मंगलवार को ही बालुमाथ के रजवार में वज्रपात से तारा लाल उरांव की मौत हो गयी. जबकि शांति देवी (30) और पति श्यामदेव उरांव भी घायल हो गये हैं.
Advertisement
परिजनों का कहना है कि जिले में लगातार वज्रपात की घटनायें हो रही हैं, लेकिन किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल पहुंच कर लोगों से बात नहीं की जा रही है और ना ही कोई राहत दी जा रही है. इसे ले कर लोगों में असंतोष है.