लातेहार। जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं मे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चारों का प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना शुक्रवार की शाम की है. पहली घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के टंडवा मुख्य पथ पर शेरेगड़ा स्थित चेटर के समीप घटी. यहां सुनील गंझु (18) पिता धनु गंझु, ग्राम गोलीटांड, थाना बारियातु निवासी ने सड़क किनारे खड़े सुनील साव (21) पिता दिवाली साव एवं बैजनाथ कुमार (28) पिता कालेश्वर साव (दोनों ग्राम चमातू, थाना बालूमाथ) को टक्कर मार दिया और खुद भी गिरकर घायल हो गया. तीनों को बालुमाथ स्वास्थ्य केद्र लाया गया. दूसरी दुर्घटना भी बालुमाथ थाना क्षेत्र की है. यहां खलारी मुख्य पथ पर पिंडारकोम ग्राम के पास लालदेव गंझु (42), पिता गुलु गंझु (पहनटोला, बसिया) निवासी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सभी का प्राथमिक इलाज डॉ ध्रुव सत्य महतो द्वारा किया गया. उन्होने सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए रांची के रिम्स रेफर किया गया.