लातेहार
राजद प्रदेश कमेटी में लातेहार के चार नेताओं को मिली जगह


उनका मनोनयन राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने किया है. रंजीत यादव ने कहा कि उन्हें दुबारा प्रदेश में स्थान दिया गया है. इसके लिए उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास और उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी हैं, उसका वे पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को और अधिक संगठित, उनके हक व अधिकार की आवाज बुलंद व संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने का काम करने की बात कही. श्री यादव ने पार्टी के नीति सिद्धांतो व लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया. लातेहार जिला के चार नेताओं को प्रदेश कमेटी में स्थान देने पर जिले के राजद नेता और कार्यकर्ताओं में हर्ष है.
उन्हें बधाई देने वालो में राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, संतोष यादव, मनिका प्रखंड अध्यक्ष दामोदर यादव, विश्वनाथ उरांव, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रितलाल यादव, राजनारायन गिरी, रसीद खान, आदित्य यादव, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष नेजाम अंसारी समेत काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है. 