लातेहार। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव के ओल्हेपाट मोड़ में एक सड़क दुघटना में चार लोग घायल हो गये. इनमें एक महिला भी शामिल है. यहां दो दो बाईकों की सीधी टक्कर हो गयी. घायलों की पहचान बबलू साव (झाबर) एवं उसकी भांजी सपना देवी, राजेश ठाकुर, फुलचंद ठाकुर (बड़का बालूमाथ) के रूप में हुई है. एक बाईक में अजय ठाकुर एवं मासियातू निवासी फुलचंद ठाकुर लातेहार की ओर से बालूमाथ लौट रहे थे. जबकि दूसरे बाईक से बबलू ठाकुर सपना देवी झाबर से लातेहार जा रहे थे. इसी क्रम में दोनों बाईकों की टक्कर हो गई. सभी घायल को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल बबलू साव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.