लातेहार। मंगलवार को जिले के लातेहार व बालुमाथ थाना क्षेत्रों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओ में चार लोग घायल हो गये. सदर थाना क्षेत्र के पतकी पिकेट के समीप दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भीड़ गये. इस घटना में राजीव रंजन सिंह, लेधपा लातेहार और नंदकिशोर सिंह, पिपरा, सतबरवा गंभीर रूप से घायल हो गये.

