LPS
alisha
लातेहार

तीन सड़क दुर्घटनाओं मे चार लोग घायल

दो रिम्‍स रेफर

लातेहार। मंगलवार को जिले के लातेहार व बालुमाथ थाना क्षेत्रों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओ में चार लोग घायल हो गये.  सदर थाना क्षेत्र के पतकी पिकेट के समीप दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भीड़ गये. इस घटना में राजीव रंजन सिंह, लेधपा लातेहार और नंदकिशोर सिंह, पिपरा, सतबरवा गंभीर रूप से घायल हो गये.

Advertisement

राजीव रंजन अपने बाइक से मनिका से अपने घर लौट रहा था. जबकि विपरीत दिशा से नंदकिशोर सिंह लातेहार से बाजार कर सतबरवा अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में पतकी पुलिस पिकेट  के समीप दोनों बाइक में  सीधी टक्‍कर हो गयी. एंबुलेंस की मदद से दोनो सदर अस्पताल भेजा गया. यहां डा हरिओम प्रसाद ने उनका प्राथमिक इलाज किया. दोनो को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

जबकि बालुमाथ में दो घटनायें घटी. बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर उच्‍च विद्यालय के पास एक मोटरसाइकिल से गिरकर मो दानिश, बालूमाथ घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालुमाथ लाया गया.

Advertisement

डा सुरेंद्र कुमार ने उसका उपचार किया गया. जबकि बालुमाथ से तेतरियाखाड़ जाने के क्रम में  मो जसीम एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. नगड़ा ग्राम स्थित हनुमान मंदिर के समय मोटरसाइकिल सवार दो युवको ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया ।

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button