SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

कन्यादान योजना के तहत शादी कराने के नाम पर ठगी

महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड में फर्जी एनजीओ और संस्था बना कर ठगी करने का सिलसिला बदस्‍तूर जारी है. संस्‍था बना कर मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत शादी कराने, सुपरवाइजर बनाने, लोन दिलाने एवं काजू किशमिश पैक कराने व विभिन्न प्रकार के योजनाओं और रोजगार देने के नाम पर गरीब आदिवासी महिला एवं पुरुषों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसा ही एक ठगी का मामला प्रकाश में आया है. रेंगाई गांव निवासी स्वास्थ्य सहिया चंद्रकला कुजूर द्वारा ग्राम दीपाटोली और रामपुर‌ में कन्यादान योजना अंतर्गत शादी कराने के नाम पर 16 जोड़ो से प्रत्येक जोड़ा पांच हजार रुपए के हिसाब से कुल 80 हजार की ठगी की गई है. ठगी का शिकार हुए फिरोज एक्का, उगन कुमार, रोहित लकड़ा, श्रीनाथ लकड़ा, संतोष टोप्पो, शिमा लकड़ा, सोनिता तिग्गा, अनुप टोप्पो, सपना लकड़ा, अगसतू कुजूर एवं अजित लकड़ा इनलोगों ने बताया कि कन्यादान योजना के तहत  हमलोगों की शादी कराने का झांसा दिया गया. जिसमें दंपति को नगद और समान देन के नाम पर स्थानीय स्वास्थ्य सहिया चंद्रकला कुजूर द्वारा बीते अप्रैल महीने में पैसा लिया गया एवं मई महीने में शादी करने की बात कही गई थी. लेकिन आज तक एक भी शादी नहीं हुई. जब चंद्रकला से जब पैसा मांगने को जाते है, तो केवल लौटाने का आश्वासन दिया देती है. चंद्रकला कुजूर से बात करने पर वह पैसा लेने की बात स्वीकार करते हुए कहती हैं. उसने बताया कि कल्पना सिंन्हा नामक एक महिला है,जो उत्तर प्रदेश की है, उसी के कहने पर मैं इन लोगों से पैसा ली है.  यह भी बताया कि उसके अलावा और भी स्थानीय कई आदिवासी महिला कल्पना सिंह के लिए काम कर रही है. चंद्रकला कुजूर ने ये बताया, कल्पना सिंह पिछले दो सालों से महुआडांड़ में लोगों से घर दिलाने, लोन, शादी, एवं कंपनी खोलने के नाम पर ठगी कर रही हैं. कल्पना सिंन्हा से संपर्क करने पर मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका. इस संबंध में सीओ सह सीडीपीओ संतोष कुमार बैठा कहा स्वास्थ्य सहिया की कन्यादान योजना मे कोई भूमिका नहीं होती है.  लोग ठगी शिकार हो रहे हैं तो पीड़ित आवेदन दें. जां कर कार्रवाइ की जायेगी.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button