लातेहार
रेडक्रॉस डे पर होगा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिवर का आयोजन


लातेहार। रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आगामी छह से आठ मई तक तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर को सफल बनाने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी, लातेहार के पदाधिकारी रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होने शिवर की रूपरेखा व अन्य गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. उपायुक्त ने हर संंभव मदद करने की बात कही.
उन्होने कहा कि किसी लाचार या दिव्यांग को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराना एक बहुत ही पुनित कार्य है. आगे कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए. मौके पर रेडक्रॉस के सभापति महेंद्र प्रसाद गुप्ता, स्टेट मेंबर सुशील कुमार अग्रवाल, सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष विशाल चंद्र साहू, सदस्य पवन कुमार व विष्णु गुप्ता आदि मौजूद थे.
