लातेहार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड में एसपी पेट्रोल पंप के पास छह अक्टूबर को नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी उपचार शिविर का का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी आयोजनकर्ता विवेक कुमार ( न्यूरोथेरेपिस्ट) ने दी. उन्होने बताया कि शिविर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया जायेगा. उदघाटन जवाहर प्रसाद अग्रवाल व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल के द्वारा किया जायेगा. इस शिविर में झारखंड के नामचीन न्यूरोथेरेपिस्ट के द्वारा समस्त बीमारियों का उपचार बिना दर्द व बना दवाईयों के किया जायेगा. उन्होने इस शिविर का लाभ उठाने की अपील नगर वासियों से की है.