


लातेहार। बजरंग दल की झारखंड प्रांत समिति की दो दिवसीय बैठक हजारीबाग के डेमो टांड में प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में लातेहार जिले में बजरंग दल के जिला संयोजक के गौरव महलका को बनाया है। जबकि सह संयोजक लालदेव गंझू और विशाल विश्वकर्मा को बनाया गया। लातेहार जिला के सह संयोजक नितिश कुमार यादव को बजरंग दल से दायित्व मुक्त किया गया। संगठन ने कहा कि उम्मीद जताई कि जिन नामों की घोषणा की गई है, वे अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे.
इस नवीन घोषणा पर जिला के जिला अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, जिला मंत्री संजय तिवारी, जिला सेवा सह प्रमुख विपिन कुमार सिंह, जिली मिलन टोली प्रमुख उपेन्द्र रंगीला, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद गुप्ता जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका कंचन शौंडिक एवं जिला सह संयोजिका स्वाति गुप्ता, बारियातू प्रखंड अध्यक्ष झुलन भगत और चंदन समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने तीनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.