


जारी सूची के अनुसार नगर पंचायत लातेहार के कुल 15 वार्डों में विभिन्न कोटियों एवं महिला व अन्य के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया है. जिसमें वार्ड संख्या 1, 2, 4, 5, 6, 9, 12 और 15 अनारक्षित रखे गए हैं. वार्ड संख्या 2, 5,9 और 15 महिला अनारक्षित रखे गए है. इसके अलावा वार्ड संख्या 3,7, 10,13 और 14 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है.
वार्ड संख्या 3 और 13 को अनुसुचित जाति महिला आरक्षित किया गया है. वार्ड संख्या 8 को पिछड़ा वर्ग-II के लिए में रखा गया है. इसके अलावा वार्ड संख्या 11 को अत्यंत पिछड़ा वर्ग-I की श्रेणी में रखा गया है.