लातेहार
ट्रक मालिकों की आमसभा संपन्न, जालिम माइंस की बंदी से रोजी-रोटी पर संकट


बैठक में कहा गया कि हिंडालको के द्वारा संचालित जालिम माइंस को बंद कर दिए लोगों के समक्ष विकट स्थिति हो गई है. माइंस में चलने वाले 50 से 55 ट्रकों के परिचालन पर असर पड़ा है. संचालन समिति ने बताया कि कंपनी सेरेंगदाग क्षेत्र में नई माइंस शुरू कर रही है, जिसमें जालिम माइंस से प्रभावित ट्रकों का समायोजन किया जाना आवश्यक है. इस मुद्दे पर कंपनी को आवेदन सौंपा जा चुका है और सांसद को भी स्थिति से अवगत कराया गया है.
बैठक में गुरदारी माइंस में ग्रुप वाइज ए, बी, सी व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रकों को महीने में केवल एक ट्रिप मिलने की समस्या पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही कांटा घर और अनलोडिंग कांटा में वजन की असमानता से ट्रक मालिकों को हो रहे आर्थिक नुकसान पर नाराजगी जताई गई. कुजाम माइंस में एग्रीमेंट के अनुसार ट्रिप नहीं मिलने की शिकायत भी की गई. सर्वसम्मति से एसोसिएशन का चुनाव जल्द करने का निर्णय लिया गया.
संचालन समिति ने कहा कि ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति जालिम माइंस बंदी के कारण बेहद खराब हो गई है. आने वाले दिनों में सभी ऑनर सांसद से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे. बैठक में धर्मेंद्र कुमार, विजय जायसवाल, विनोद सिंह, अबू सुफियान, पंकज सिंह, काजू कुरैशी, सोनम राज गोलू, संजू जी, अभिषेक बंटी, अशोक साहू, रवि कुमार सहित सैकड़ों ट्रक मालिक उपस्थित थे.